West Bengal tmc mp Shatrughan Sinha murshidabad violence president rule target central govt.

पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल संशोधन को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा को लेकर लगातार बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है. इसी को लेकर पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कहा कि यह मुख्य रूप से बंगाल और बिहार के चुनाव की वजह से ही हुआ है. इसी के साथ बीजेपी की तरफ से राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग को लेकर उन्होंने कहा, अगर कहीं राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, मेरे मुताबिक, यह केंद्र की सरकार पर लगना चाहिए. ताकि यह सब हरकत न करें, यह डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी न अपनाए .

“बंगाल में सुख-शांति”

टीएमसी सांसद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, हमारे लोगों के बीच यह तनाव न पैदा करें. चुनाव के वक्त में यह तनाव पैदा कर रहे हैं. साफ इसका मकसद समझ में आ रहा है. मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी लगातार टीएमसी को घेर रही है. वहीं, इसी बीच सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, बंगाल में इतनी सुख-शांति है कि देश में कहीं नहीं होगी, मैं वहीं का सांसद हूं अभी, असासनसोल जो में चारों तरफ भाईचारे के नारे लग रहे हैं, पूरे बंगाल में ऐसा है. 30 से 35 % वहां मुस्लिम परिवार रहते हैं, आज तक तो मैंने नहीं सुना कि वहां कोई दंगा, कोई फसाद हुआ हो.

बीजेपी ने TMC को घेरा

बीजेपी मुर्शिदाबाद में मची हिंसा को लेकर टीएमसी को घेर रही है. पार्टी ने सीएम ममता बनर्जी के घटनास्थल पर न जाने को लेकर निशाना साधा. बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम के हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा नहीं करने को लेकर कहा, ममता बनर्जी “हिंदुओं से नफरत करती हैं”. साथ ही सीएम ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए, बीजेपी नेता ने कहा कि अगर “मुस्लिम भाइयों” के खिलाफ इस तरह के अत्याचार किए गए होते तो बंगाल के सीएम आंदोलन कर रहे होते. वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Comment