Passport Seva Mobile Van Camp in Bagaha Guidelines issued for applicants

बिहार के बगहा में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की ओर से अनुमंडल कार्यालय परिसर, बगहा में यह आयोजन 22 से 24 अप्रैल तक आयोजित किया गया है. आयोजन का शुभारंभ स्वधा रिज़वी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना द्वारा बगहा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया.

पश्चिम चम्पारण में आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया है. बढ़ती जरूरत को देखते हुए बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में जल्द ही नया डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का विचार किया गया.

बगहा में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या बढ़ी

अप्रैल 2024 के बाद से कुल आठ कैंप आयोजित किए जा चुके हैं. बगहा में आयोजित यह कैंप नौवां कैंप है. सिवान, गोपालगंज एवं पूर्णिया के बाद सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त होने वाला पुलिस जिला बगहा है. बगहा में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या को देखते हुए जल्द ही डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलना प्रस्तावित है.

इस कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाया जा सकता है.

आवेदक अप्वाइंटमेंट लेकर ही आएं

आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, बगहा के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा और नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजात की मूलप्रति एवं इन सभी की छायाप्रति लेकर फोटो के साथ उपस्थित होना होगा ताकि उंगलियों के निशान, आवेदन और मूल प्रमाणपत्रों की जांच की जा सके.

आवेदक जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वेबसाइट लिंक का अवलोकन कर सकते हैं. इस कैम्प में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाइन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना आगे भी ऐसी ही सेवा प्रदान करते रहने के लिए संकल्पित है.

Leave a Comment