समाजवादी पार्टी लगातार वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. इसी कड़ी में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे नफरत के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोग एजेंसियों का दुरुपयोग करके और राजनीतिक लोगों पर दबाव बनाकर इस बिल को पास कराने में सफल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव ने दिल्ली में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा आयोजित वक्फ बचाओ सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि वक्फ के पास इतनी जमीन क्यों है? इस लड़ाई में आप अकेले नहीं हैं, बल्कि हिंदू समाज का बहुमत भी आपके साथ है.
BJP के साथी को सियासी तरीके से सबक सिखाना होगा
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने ‘वक्फ बचाओ सम्मेलन’ में कहा, ‘भाजपा के लोग 35 फीसदी से ज्यादा नहीं हैं. लेकिन उसके साथ कई एजेंसियां काम कर रही हैं, जो राजनीतिक लोगों पर दबाव बनाकर इस बिल को पास कराने में सफल हुई हैं. चाहे वह आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिमी यूपी के लोग हों, नीतीश, नायडू, जयंत, देवेगौड़ा हो. उन्हें सियासी तरीके से सबक सिखाना होगा. बिहार में चुनाव आ रहे हैं, यहीं से शुरुआत करें.’
इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. जहां फिलहाल एनडीए की सरकार सत्ता में है. इसमें बीजेपी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड भी शामिल है. इस दौरान सपा सांसद ने मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े होने का भी भरोसा दिया है. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव पूरी ताकत से आपके हर फैसले पर आपके साथ खड़े रहेंगे. चाहे सड़क हो, संसद हो, सुप्रीम कोर्ट हो, सपा आपके साथ खड़ी रहेगी.’
बीजेपी वाले हेट स्पीच देते हैं- सपा सांसद
धर्मेंद्र यादव ने आगे कहा, ‘वक्फ एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जो चर्चा हुई, वह वहां नहीं टिकेगी. उपराष्ट्रपति, सांसदों को क्या हो गया है, वे सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ गृहयुद्ध के लिए जिम्मेदार हैं. बीजेपी वाले नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं. पीएम से लेकर नीचे तक हर कोई हेट स्पीच में शामिल है. रामलाल जी सुमन के खिलाफ तलवारें लहराई गई. वह नफरत के आधार पर देश को बांटना चाहते हैं. आपका समर्थन रहेगा तो 272 का आंकड़ा भी पार करेंगे.’